उप्र : बिजली का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की मौत

UP: 21 cows die in a cowshed after falling of electric wire
उप्र : बिजली का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की मौत
उप्र : बिजली का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की मौत
हाईलाइट
  • उप्र : बिजली का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की मौत

बांदा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की खप्टिहा कलां की सरकारी गौशाला में शुक्रवार तड़के बिजली का तार टूटकर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आकर 21 गायों की मौत हो गई है।

जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया, खप्टिहा कलां गांव के कान्हा पशु आश्रय केंद्र (सरकारी गौशाला) में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे बिजली का तार टूटकर गौशाला में गिर गया, जिससे विद्युत करंट की चपेट में आकर 21 गायों की मौत हो गई है।

एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा, इसमें किसी का दोष नहीं है। अचानक तार गिरा है और गायें करंट की चपेट में आ गई हैं। इस बारे में एक प्राथमिकी दर्ज करवाकर जांच करवाई जाएगी।

बजरंग दल गोरक्षक के संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल ने आरोप लगाया, विद्युत खंभे गौशाला के अंदर गड़े हैं, उनकी तारें जर्जर हैं। गौशाला संचालक बिजली के खंभों के नीचे सूखा धान का पुआल डाल दिया था, जिसे खाते वक्त तार टूटा है और इतनी ज्यादा संख्या में गायों की मौत हुई है।

Created On :   3 Jan 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story