उप्र : सीएए, एनआरसी विरोधी प्रदर्शन के लिए 181 सपाइयों के खिलाफ मामला दर्ज
बांदा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) के विरोध में 19 दिसंबर को प्रदर्शन करने पर रविवार को यहां सपा के राज्यसभा सांसद समेत 31 नेताओं को नामजद कर 181 सपाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बांदा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने सोमवार को बताया, धारा-144 का उल्लंघन कर 19 दिसंबर (गुरुवार) नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ बिना अनुमति कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन और जनसभा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व विधायक विश्वम्भर सिंह यादव और नगर पालिका बांदा के अध्यक्ष मोहन साहू सहित 31 नामजद नेताओं एवं 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राहुल सिंह को दी गई है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी जांच चल रही है, और किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Created On :   23 Dec 2019 6:00 PM IST