उप्र : कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी

UP: Debt farmers hanged due to debt
उप्र : कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी
उप्र : कर्ज से परेशान किसान ने लगाई फांसी
बांदा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेठी कलां गांव में कर्ज से परेशान एक युवा किसान अपने घर में फंसी के फंदे पर झूल कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) आलोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया, बरेठी कलां गांव में किसान ननकू (40) का शव उसके घर से मंगलवार सुबह फांसी के फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है।

मृत किसान के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया, उसने सोमवार और मंगलवार की रात अपने घर में फंसी लगाई। उसके ऊपर बैंक का करीब एक लाख रुपये और इतना ही गांव के साहूकारों का कर्ज है। बैंक की वसूली नोटिस से घबरा कर उसके द्वारा आत्मघाती कदम उठाया जाना बताया जा रहा है।

-- आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story