उप्र : फैक्ट्री गार्ड का जला शव बरामद
- उप्र : फैक्ट्री गार्ड का जला शव बरामद
झांसी, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक फैक्ट्री में एक सुरक्षा गार्ड का जला हुआ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
यह शव शहर के बिजोली इंडस्ट्रियल एस्टेट में विनायक ट्रांसफॉर्मर्स के परिसर में शनिवार को मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सुंदर लाल (40) के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्या का आरोप लगाया, वहीं फैक्ट्री मालिक ने दावा किया कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने के कारण उसकी मौैत हुई है।
खबर फैलने के बाद गार्ड के परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण फैक्ट्री पहुंच गए और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच एक फॉरेंसिक टीम करेगी।
Created On :   1 March 2020 12:00 PM IST