उप्र: देवी पंडाल में पटाखा चलाने के विवाद के बाद युवक को फांसी पर लटकाया
हमीरपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली में बुधवार को देवी पंडाल में पटाखा फोड़ने के विवाद के बाद फांसी के फंदे में लटकाकर एक युवक की कथित रूप से हत्या करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मौदहा कोतवाली के निरीक्षक (एसएचओ) विक्रमजीत सिंह ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गुरुवार को बताया, दुर्गा देवी पंडाल में पटाखा फोड़ने को लेकर वीरू पाल (19) और महेश पाल (17) के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद महेश के परिजनों ने वीरू के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद वीरू का शव उसके घर के पास एक पेड़ पर फंदे पर लटकता पाया गया।
उन्होंने बताया कि मृत युवक के पिता मनोज पाल ने बुधवार को दी तहरीर में रामायण, छोटू, वीरेंद्र, रज्जू और महेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में नामजद किसी भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Created On :   10 Oct 2019 7:00 PM IST