उप्र : उन्नाव में मासूम के साथ दुष्कर्म के लिए किशोर गिरफ्तार
उन्नाव, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाए जाने की घटना के कुछ दिन बाद अब चार साल की एक बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। मासूम से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, माखी थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची शुक्रवार सुबह घर के पास खेत में शौच के लिए गई थी। तभी पड़ोस के गांव में मामा के यहां रह रहा 16 वर्षीय एक किशोर बच्ची को पास के सरसों के खेत में ले गया। बच्ची के चीखने और रोने की आवाज सुनकर उसका चाचा वहां दौड़कर पहुंचा। चाचा ने मौके पर ही किशोर को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर सफीपुर के सीओ पवन कुमार ने थाने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है, और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
Created On :   7 Dec 2019 12:30 PM IST