उप्र : विवाहिता ने आत्महत्या की, पति, ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा

UP: Married woman commits suicide, dowry death case against husband, father-in-law
उप्र : विवाहिता ने आत्महत्या की, पति, ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा
उप्र : विवाहिता ने आत्महत्या की, पति, ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा
हाईलाइट
  • उप्र : विवाहिता ने आत्महत्या की
  • पति
  • ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा

फतेहपुर, 20 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के नरैचा गांव में गुरुवार को एक विवाहिता के आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को महिला के पति और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

जाफरगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, ललौली थाना क्षेत्र के संतोष साहू की बेटी माया देवी (22) की शादी 12 मार्च, 2019 को नरैचा गांव के पंकज साहू के साथ हुई थी, जिसने गुरुवार को किरोसिन का तेल छिड़क कर अपने ससुराल में आग लगा ली, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

उन्होंने बताया, मृत महिला के भाई गोविंद साहू ने दहेज की खातिर बहन की हत्या कर शव जलाने की तहरीर दी है, जिसपर शुक्रवार को महिला के पति पंकज और ससुर रामरतन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। अभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

एसएचओ ने बताया, महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।

Created On :   20 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story