उप्र : विद्यालयों की जमीन पर बने सार्वजनिक शौचालयों को हटाने का आदेश

UP: Order to remove public toilets on school grounds
उप्र : विद्यालयों की जमीन पर बने सार्वजनिक शौचालयों को हटाने का आदेश
उप्र : विद्यालयों की जमीन पर बने सार्वजनिक शौचालयों को हटाने का आदेश
हाईलाइट
  • उप्र : विद्यालयों की जमीन पर बने सार्वजनिक शौचालयों को हटाने का आदेश

लखनऊ, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने राज्य में सरकारी स्कूल की जमीनों पर अवैध रूप से बनाए गए सभी सार्वजनिक शौचालयों को हटाए जाने का निर्देश दिया है।

विभाग द्वारा अपने जिला प्रमुखों सहित बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को भी चेतावनी दी गई है कि यदि स्कूल परिसर में बने किसी सार्वजनिक शौचालय पर उनकी नजर पड़ती है, तो तुरंत इस पर कार्रवाई करें।

आदेश में कहा गया, सभी निर्माण कार्यो पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इसमें आगे कहा गया, कई जिलों से आने वाली शिकायतों के आधार पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्कूल की जमीन पर किसी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण न किया जाए।

उत्तर प्रदेश में स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा कि जब सरकारी स्कूल की जमीन पर कई जिलों के प्रशासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए सरकारी स्कूल की जमीन का निरंतर उपयोग करने से संबंधित शिकायतें आईं, तब जाकर यह फैसला लिया गया ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके , उनमें संक्रमण का प्रसार न हो क्योंकि इनमें से अधिकतर सार्वजनिक शौचालयों की नियमित तौर पर सफाई नहीं की जाती है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   18 Sept 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story