उप्र : दीवार के मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत

UP: person killed after being buried under wall debris
उप्र : दीवार के मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत
उप्र : दीवार के मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत
हाईलाइट
  • उप्र : दीवार के मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत

फतेहपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणपुर गांव में शनिवार की रात मकान की नीव खोदते समय अचानक बगल की कच्ची दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

खागा तहसील के तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है। ब्राह्मणपुर गांव में शिवबली द्विवेदी (48) नामक व्यक्ति मकान निर्माण के लिए नीव खोद रहा था, तभी बगल के मकान की कच्ची दीवार उसके ऊपर गिर गई। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और घटना की स्थलीय जांच के लिए लेखपाल को भी भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और लेखपाल की जांच आख्या मिलने के बाद मृतक के आश्रितों को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।

Created On :   16 March 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story