उप्र : बालू खनन में संलिप्तता पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

UP: Policemen line spot on involvement in sand mining
उप्र : बालू खनन में संलिप्तता पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
उप्र : बालू खनन में संलिप्तता पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बांदा, 20 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पुलिस कप्तान ने अवैध बालू भरे ट्रकों की निकासी और खनन में संलिप्तता पाए जाने पर शुक्रवार को मटौंध थाने के एक पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि मीडिया में आईं खबरों का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश की सीमा से अवैध बालू भरे ट्रकों को मटौंध थाना की सीमा से निकासी करवाए जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के जीप चालक सुभाष यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है। अवैध बालू खनन या बालू भरे ट्रकों की निकासी में संलिप्तता पाई जाती है तो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने गुरुवार को मटौंध पुलिस पर मध्यप्रदेश की सीमा पर हो रहे अवैध खनन के बालू भरे ट्रकों से धन उगाही कर अपनी सीमा से निकासी कराने का आरोप लगाया था।

Created On :   20 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story