उप्र : पुलिस जीप की टक्कर से ग्रामीण की मौत, लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
डिजिटल डेस्क, चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में भरतकूप पुलिस चौकी के पास रविवार को बांदा के एक पुलिस अधिकारी की जीप ने साइकिल सवार एक ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर हुई मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जीप पलट दी और उसमें सवार पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने बताया, रविवार दोपहर रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय (चित्रकूट) जा रहे बांदा के एक पुलिस अधिकारी की जीप से टक्कर लगने से भरतकूप पुलिस चौकी के पास साइकिल सवार माता प्रसाद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले पुलिस अधिकारी की जीप पलट दी, फिर उसमें सवार कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के बाद शव राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।
उन्होंने बताया, अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद काफी देर बाद जाम खुल सका और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
सिंह ने बताया कि सोमवार को दिव्यांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को आना है, इसलिए बांदा के पुलिस अधिकारी की भी वहां ड्यूटी लगी है। हालांकि हादसे के वक्त अधिकारी जीप में सवार नहीं थे।
Created On :   29 Dec 2019 10:01 PM IST