उप्र : शौहर ने बीवी को गोली मारी, हालत गंभीर
- उप्र : शौहर ने बीवी को गोली मारी
- हालत गंभीर
फतेहपुर, 20 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर के पक्का तालाब मुहल्ले में गुरुवार रात आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी बीवी को गोली मारकर घायल कर दिया है। गंभीर हालत में महिला को कानपुर रेफर किया गया है।
शहर कोतवाल (एसएचओ) रवींद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात पनी मुहल्ले में रह रहे साकेब रियाज ने अपनी पहली बीवी सबा परवीन (40) को उसके बाएं पैर में लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर घायल कर दिया, उसे गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि साकेब रियाज ने तीन शादियां की हैं। पहली बीवी सबा परवीन चार बेटी और दो बेटों के साथ पक्का तालाब मुहल्ले में शौहर से अलग रहती है।
सबा की बेटी नेहा के हवाले से एसएचओ ने बताया कि गुरुवार रात सभी लोग खाना खा रहे थे, तभी साकेब वहां शराब के नशे में पहुंचा और घरेलू मामलों को लेकर विवाद करने लगा। बाद में लाइसेंसी रायफल से उसके बाएं पैर में गोली मार दी और घर से पैसे और कार की चाबी लेकर फरार हो गया।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में साकेब के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 (हत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Created On :   20 March 2020 4:01 PM IST