उप्र : मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र की दादी की सदमे से मौत

UP: shock death of Pushpendras grandmother killed in encounter
उप्र : मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र की दादी की सदमे से मौत
उप्र : मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र की दादी की सदमे से मौत

झांसी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए करगुवां गांव के पुष्पेंद्र यादव की 90 वर्षीय दादी की रविवार तड़के सदमे के चलते मौत हो गई।

पुष्पेंद्र यादव के बहनोई राजू यादव ने फोन पर आईएएनएस को बताया, पांच-छह अक्टूबर की रात पुष्पेंद्र के कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उनकी 90 साल की दादी सदमे में आकर खाना-पीना छोड़ दिया था और रविवार (आज) तड़के घर पर ही उनका निधन हो गया।

राजू यादव ने बताया, दादी के निधन से एक बार फिर गांव में शोक की लहर है और करीब दो सौ लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मौजूद हैं।

Created On :   13 Oct 2019 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story