उप्र : मरीज के परिजन ने अस्पताल से जबरन छीना ऑक्सीजन सिलिंडर

UP: The patients family forcibly removed the oxygen cylinder from the hospital
उप्र : मरीज के परिजन ने अस्पताल से जबरन छीना ऑक्सीजन सिलिंडर
उप्र : मरीज के परिजन ने अस्पताल से जबरन छीना ऑक्सीजन सिलिंडर
हाईलाइट
  • उप्र : मरीज के परिजन ने अस्पताल से जबरन छीना ऑक्सीजन सिलिंडर

बलिया, 15 सितंबर (आईएएनएस)। वाराणसी के एक अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल से जबरन ऑक्सीजन सिलिंडर छीन लिया। मरीज को इस अस्पताल से दूसरी अस्पताल में रेफर करने के बाद यह घटना हुई।

यह घटना रविवार शाम की है।

चिकित्सा सुविधा के मुख्य फार्मासिस्ट रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बलिया के खारौनी गांव के रहने वाले अंकित सिंह को 12 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ.अनुराग सिंह, फार्मासिस्ट पंकज उपाध्याय और वार्ड ब्वॉय संजय कुमार ड्यूटी पर थे। डॉ. सिंह ने रोगी का उचित इलाज किया। लेकिन अगले दिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

मुख्य फार्मासिस्ट ने आरोप लगाया कि अंकित सिंह के रिश्तेदार जबरन अस्पताल से ऑक्सीजन सिलिंडर ले गए।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बी.पी. सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई। फिर उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। मामले में अभी जांच जारी है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   15 Sep 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story