- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UP: .. when the dragon stopped the rail speed!
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : ..जब अजगर ने रोकी रेल की रफ्तार!

हाईलाइट
- उप्र : ..जब अजगर ने रोकी रेल की रफ्तार!
चित्रकूट, 4 जनवरी (आईएएनएस)। क्या कभी अजगर सांप भी रेलगाड़ी को रोक सकता है? जी हां, यह सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है। शुक्रवार को मानिकपुर से सतना जा रही हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को टिकरिया रेलवे स्टेशन के आगे एक अजगर सांप ने करीब 10 मिनट तक रोके रखा।
पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) के क्षेत्रीय अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शनिवार को बताया, शुक्रवार सुबह 11 बजे मानिकपुर से सतना जा रही हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को टिकरिया रेलवे स्टेशन के आगे मझगवां रेल पथ पर अचानक भारी-भरकम अजगर सांप के रेल पटरी पर आ जाने की वजह से करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा।
कुमार ने बताया, हुआ कुछ यूं कि एक अन्य रेलगाड़ी की क्रॉसिंग की वजह से हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन टिकरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। जब रेल पथ खाली हुआ और यह ट्रेन मंझगवां रेल पथ से सतना के लिए रवाना हुई तो अचानक करीब 20 फुट लंबा अजगर सांप रेल पटरी पर आ गया। इसे देखते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और करीब 10 मिनट बाद सांप के सुरक्षित निकल जाने के बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ सकी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : झांसी में स्टोन क्रैशर की दीवार ढही, 5 मजदूरों की मौत, 10 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: भेड़ पालक पिता, पुत्र की हत्या की गई थी : एसपी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोटा में शिशुओं की मौत: पायलट बोले- एक साल तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को दोष देने का कोई मतलब नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र के झांसी में दीवार गिरने से 5 की मौत, 7 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में जाट वोटरों को साधने भाजपा की खास रणनीति