उप्र : दीवार के मलबे में दबकर मजदूर की मौत, 2 घायल
बांदा, 29 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के चौक बाजार में रविवार दोपहर बाद एक निमार्णाधीन इमारत की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।
शहर कोतवाल बलजीत सिंह ने बताया, चौक बाजार स्थित कक्कड़ बूट हाउस की निर्माणाधीन व्यवसायिक इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। दोपहर बाद उसका बेसमेंट अचानक जमीन में धंस गया, जिससे दीवार गिर गई और सिर में लोहे की सरिया घुस जाने और मलबे में दबने की वजह से मजदूर मंगी चौहान (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मलबे में दबकर दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया, घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एक मजदूर रामू (40) की हालत चिंताजनक है।
बलजीत ने बताया, इस संबंध में व्यवसायी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
-- आईएएनएस
Created On :   29 Sept 2019 9:30 PM IST