उप्र : युवक ने 65 साल की नेत्रहीन महिला से किया दुष्कर्म
महोबा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रतीक्षालय में शरण लिए एक 65 साल की नेत्रहीन महिला के साथ शराबी युवक द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार को बताया, एक 65 साल की नेत्रहीन बुजुर्ग महिला का बारिश में कच्चा मकान गिर गया था। वह गांव के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय में शरण लिए हुए थी। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। देवी प्रतिमा विसर्जन के बाद बुधवार रात गांव का युवक सोम प्रताप सिंह उर्फ बउआ सिंह (24) शराब के नशे में प्रतीक्षालय पहुंचा और सो रही बुजुर्ग नेत्रहीन महिला के साथ उसने दुष्कर्म किया।
मीणा ने बताया, महिला की चीख सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है और घटना की विवेचना की जा रही है।
Created On :   11 Oct 2019 5:19 PM IST