- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Vaccination for the 18+ category halted in Delhi from today CM Arvind Kejriwal
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कल से 18+ को नहीं लगेगा टीका, केजरीवाल बोले- वैक्सीन का स्टॉक खत्म

हाईलाइट
- दिल्ली में खत्म हुआ वैक्सीनेशन का स्टॉक
- दिल्ली में कल से 18+ को नहीं लगेगा टीका
- दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (शनिवार) एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। इस हिसाब से टीकाकरण अभियान में 30 महीने लग जाएंगे। दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है।
Vaccination for the 18+ category halted in Delhi from today. Vaccine stock for this category has been consumed. Due to this, their vaccination centres have been shut. Only a few vaccines are available at some centres which will be administered today: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/rC96M5ZvS6
— ANI (@ANI) May 22, 2021
पूरा मामला क्या हैं
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली को ढ़ाई करोड़ डोज की जरुरत है पर उनके पास इतनी वैक्सीन नहीं है। जिसके कारण वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली के कई केंद्रों में 18 से 44 के आयु लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। कई सेंटर पर युवाओं को वैक्सीनेशन की कमी के कारण लौटा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मई में उन्हें 16 लाख वैक्सीन मिली थी और जून में इसे घटाकर 8 लाख कर दिया गया है। तीसरी लहर से बचाने के लिए दिल्ली के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी होगी। वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है जिससे हम अपनी आबादी को बचा सकते है।
केंद्र को 4 सुझाव
- केंद्र सरकार 24 घंटे के अदंर वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को आदेश दे कि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो,एक दिन भी कीमती है।
- सारी विदेशी वैक्सीन को तुरंत इस्तेमाल करने की इज़ाज़त दी जाए।
- जिन देशों ने वैक्सीन को स्टॉक करके रखा है, उनसे वैक्सीन मंगवाने की गुजारिश करें
- विदेशी निर्माता को भारत में वैक्सीन उत्पादन की इज़ाजत दे
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी!
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमण रोकने कंटेंटमेंट जोन की आवाजाही रोकें अनावश्यक निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही करें कोरोना केस के संक्रमण की दर में कमी लाएं!
दैनिक भास्कर हिंदी: बीएमसी से आई सुखद खबर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से 24 व्यक्तियों ने जीती कोरोना की जंग!
दैनिक भास्कर हिंदी: अब 45 हजार ने जीती कोरोना से जंग नए संक्रमित भी घटे
दैनिक भास्कर हिंदी: जन-सहयोग से थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान!