दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को पीएम मोदी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मोदी समर्थक जमकर बरसे
By - Bhaskar Hindi |11 Oct 2021 2:32 PM IST
मजाक पड़ा भारी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को पीएम मोदी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मोदी समर्थक जमकर बरसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा का एक ट्वीट ने भारत में चर्चा का विषय बना है। आपको बता दें कि रविवार को देश के गृहमंत्री अमितशाह ने संसद टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी तानाशाह नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा देश में लोकतांत्रिक नेता नहीं हुआ है और वह हर फैसला सभी की सुनने और सलाह लेने के बाद ही करते हैं। इसके बाद मार्टिना ने इस खबर को ट्वीटर पर रिट्वीट करते हुए लिखा, और ये है मेरा अगला जोक। इसके बाद पीएम के समर्थकों ने नवरातिलोवा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।
— Martina Navratilova (@Martina) October 10, 2021
यूजर्स ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
— G3 (@FromHerotoGOK) October 11, 2021
— Nationalist Indian/Sanjay Singh (@NationalistIn14) October 11, 2021
Created On :   11 Oct 2021 7:16 PM IST
Next Story