विहिप ने बीएचयू में होली समारोह पर पाबंदी को हटाने की मांग की
- विहिप ने बीएचयू में होली समारोह पर पाबंदी को हटाने की मांग की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने बीएचयू के कुलपति द्वारा यूनिवर्सिटी परिसर में होली मनाने पर पाबंदी लगाए जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने होली पर प्रतिबंध लगाने के कुलपति के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि, कहीं ये विश्व विद्यालय के नाम से हिन्दू शब्द हटाने की शुरुआत तो नहीं है। उन्होंने इस आदेश की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या होली हुडदंग है ? भोले की काशी, ज्ञान और भगवान की नगरी के भी शिक्षा मंदिर बीएचयू में संगीत पूर्णतया प्रतिबंधितहै?
विहिप प्रवक्ता ने काशी के हिन्दू विश्वविद्यालय पर जामिया के रास्ते पर चलने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि कोई व्यक्ति स्वयं होली नहीं मनाए ये तर्क संगत है, लेकिन किसी और ने होली मनाई तो कार्रवाई होगी, क्या ये न्यायसंगत है ? उन्होंने कहा, बीएचयू के वीसी को रोजा-इफ्तार और ईद तो मंजूर है, लेकिन होली से परहेज है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 March 2023 1:30 PM IST