अयोध्या में भूमि पूजन के दिन विहिप ने की देश में दीवाली जैसे आयोजन की तैयारी

VHP prepares to organize Diwali in the country on the day of Bhoomi Pujan in Ayodhya
अयोध्या में भूमि पूजन के दिन विहिप ने की देश में दीवाली जैसे आयोजन की तैयारी
अयोध्या में भूमि पूजन के दिन विहिप ने की देश में दीवाली जैसे आयोजन की तैयारी
हाईलाइट
  • अयोध्या में भूमि पूजन के दिन विहिप ने की देश में दीवाली जैसे आयोजन की तैयारी

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन देश में दीवाली जैसा आयोजन करने की तैयारी है। यह पहल विश्व हिंदू परिषद ने की है। विश्व हिंदू परिषद ने सूर्यास्त के बाद घरों, मुहल्लों, गांव, बाजार, मठ-मंदिरों और आश्रमों को दीयों से जगमग करने की अपील की है। लेकिन, विहिप ने आयोजन के दौरान दो गज की दूरी और मास्क जरूरी भी बताया है। संगठन ने कहा है कि उल्लास से जुड़े आयोजन शारीरिक दूरी और सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए ही मनाए जाएं।

विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि कोरोना के वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी लोग, भूमि पूजन के दिन अयोध्या नहीं आ सकते, इसलिए अपने घरों, निकट के मठ-मंदिरों या स्थानीय सार्वजनिक स्थलों पर इस उत्सव को दो गज की दूरी का पालन करते हुए धूमधाम से मनाएं। विहिप महामंत्री ने सूर्यास्त के बाद घरों, मुहल्लों, गांवए बाजार, मठ-मंदिरों, आश्रमों की सजावट कर दीप जलाने की अपील की है।

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए एक कार्ययोजना तैयार की है। भूमि पूजन के दौरान देशभर की पवित्र नदियों का जल और तीर्थों की पावन माटी का उपयोग होगा। श्रीराम जन्म भूमि के मंदिर को सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकात्मता और हिंदुत्व के भाव जागरण का प्रतीक बनाया जाएगा। विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे का मानना है कि राम मंदिर का निर्माण, हिन्दू समाज की सैकड़ों वर्षों की अनवरत तपस्या पूरा होने जैसा है।

उन्होंने कहा है कि पांच अगस्त को सभी संत-महात्मा अपने-अपने मठ-मन्दिरों, आश्रमों में और देश-विदेशों में बसे सभी रामभक्त अपने घरों या निकट के मन्दिरों में सामूहिक बैठकर सुबह साढ़े दस बजे से अपने दो आराध्य देव का भजन-पूजन कीर्तन करें। आरती करें और प्रसाद बांटे। किसी बड़े सभागार, हॉल में टेलिविजन या परदे की व्यवस्था कर अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम को लाइव दिखाएं।

मिलिंद परांडे ने अपील करते हुए कहा है कि अपनी सामथ्र्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए यथाशक्ति दान का संकल्प करें। प्रचार के सभी साधनों का उपयोग करते हुए समाज के अधिकाधिक लोगों तक इस भव्य कार्यक्रम को पहुंचाएं।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहा, 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन बिल्कुल दीवाली जैसा दृश्य होगा। सूर्यास्त होते ही घर, मुहल्ला, मठ-मंदिर, आश्रम सब जगमग हो उठेंगे। लोगों से दीवाली की तरह दीये जलाने का आह्वान विहिप ने किया है।

Created On :   25 July 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story