- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Video viral in Muzaffarnagar after a man was beaten to death with a hammer
दैनिक भास्कर हिंदी: मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की हथौड़े से पीटकर हुई थी हत्या, वीडियो वायरल

हाईलाइट
- मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की हथौड़े से पीटकर हुई थी हत्या, वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मारे गए एक 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या हथौड़े से उसके सिर पर प्रहार करके की गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस नृशंस घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें हत्यारे द्वारा वार करते हुए देखा गया है।
छपार गांव का मूल निवासी राजीव 29 अक्टूबर को लापता हो गया था और गुरुवार शाम पास के एक खेत में गंभीर चोटों के साथ उसका शव मिला था।
उसके परिवार ने बताया कि मृतक की शादी 19 नवंबर को होनी थी।
अधिकारियों ने कहा कि हत्या के पीछे आर्यकांत नामक एक व्यक्ति का हाथ है, जो अब फरार है। उसने हत्या की वीडियो बनाई थी, जिसकी चार क्लिप मिली हैं।
पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाना अभी बाकी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी ने जर्मनी को रक्षा कॉरिडोर में निवेश के लिए आमंत्रित किया
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार की जेलों में गूंज रहे छठी मैया के गीत, हिंदू और मुस्लिम कैदी कर रहे छठ
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का कोच पटरी से उतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज!