- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Voting on 9 seats of Bihar Legislative Council on 6 July
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई को मतदान

हाईलाइट
- बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई को मतदान
नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को एलान किया कि विधान परिषद की 17 खाली सीटों में से नौ पर छह जुलाई को मतदान होगा।
17 सीटें, कुल मिलाकर 20 प्रतिशत से अधिक हैं और 75 सदस्यीय बिहार विधान परिषद में से हैं, जो छह मई को खाली हुईं। इन 17 सदस्यों में से नौ 2014 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे, चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से, जबकि चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे।
मोहम्मद हारून रशीद, अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता और हीरा प्रसाद विंद की सदस्यता पिछले महीने समाप्त होने के बाद इन नौ सीटों पर चुनाव होगा।
काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन हारून रशीद 17 सदस्यों में से एक हैं, जिनका कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हुआ था।
आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इनपुट प्राप्त करने के बाद, इन सीटों पर छह जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी।
आयोग ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रक्रिया की करीबी निगरानी के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
ईसीआई ने बिहार के मुख्य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करने का भी निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव कराने के लिए व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में निर्देशों का अनुपालन किया जाए।
आठ अन्य सीटों पर मतदान की घोषणा अभी आयोग द्वारा किया जाना बाकी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रेटर नोएडा में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 20 लोग गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : मंत्री मोहसिन से मिले जव्वाद, वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस हमारे राजस्थान के विधायकों को लुभाने की कोशिश रही : आरएलपी
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रबाबू ने विजाग गैस पीड़ितों दिया मदद का भरोसाा
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रेटर नोएडा : नाइजीरियाई युवक ने अपनी बच्ची को बिल्डिंग से फेंका, हुई मौत