'हम कांग्रेस के 'चिरकुट' नेताओं का नोटिस नहीं लेते'

we did not take notice of congress rebel mla says lalu yadav
'हम कांग्रेस के 'चिरकुट' नेताओं का नोटिस नहीं लेते'
'हम कांग्रेस के 'चिरकुट' नेताओं का नोटिस नहीं लेते'

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव की कांग्रेस को लेकर तल्खी सबके सामने आ गई है। लालू ने कांग्रेस के विधायकों को "चिरकुट" कहते हुए कहा कि वो इनका नोटिस नहीं लेते। लालू ने कहा कि, "हम कांग्रेस के "चिरकुट" नेताओं का नोटिस नहीं लेते"। लालू ने कहा जानवर को बांधा जा सकता है गठबंधन को नहीं।

लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी साफ़-साफ़ कह दिया है कि जहां तक सीटों पर समझौते का प्रश्न है, ये सब बातें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ चुनाव के वक्त होगी न कि अभी। माना जा रहा है कि लालू के इस बयान से कांग्रेस के अंसतुष्ट विधयाकों का गुस्सा और बढ़ेगा जो उनके साथ जाने को लेकर पार्टी आलाकामन से लेकर पटना की सड़कों तक मुखर हैं। 

कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह की मांग थी कि लालू यादव को चुनाव से पूर्व स्पष्ट करना होगा कि वो आखिर लोकसभा और विधानसभा में पार्टी को कितनी सीटें देंगे। सिंह का कहना था कि लालू चुनाव के पूर्व कुछ भी सीटें देकर पार्टी को मजबूर करते हैं कि वो कम से कम सीटों पर चुनाव लड़ पाए। जबकि लालू ने स्पष्ट कर दिया कि समझौता उनकी शर्तों पर होगा।

  
 

Created On :   21 Sept 2017 11:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story