- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- we did not take notice of congress rebel mla says lalu yadav
दैनिक भास्कर हिंदी: 'हम कांग्रेस के 'चिरकुट' नेताओं का नोटिस नहीं लेते'

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव की कांग्रेस को लेकर तल्खी सबके सामने आ गई है। लालू ने कांग्रेस के विधायकों को 'चिरकुट' कहते हुए कहा कि वो इनका नोटिस नहीं लेते। लालू ने कहा कि, "हम कांग्रेस के 'चिरकुट' नेताओं का नोटिस नहीं लेते"। लालू ने कहा जानवर को बांधा जा सकता है गठबंधन को नहीं।
लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी साफ़-साफ़ कह दिया है कि जहां तक सीटों पर समझौते का प्रश्न है, ये सब बातें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ चुनाव के वक्त होगी न कि अभी। माना जा रहा है कि लालू के इस बयान से कांग्रेस के अंसतुष्ट विधयाकों का गुस्सा और बढ़ेगा जो उनके साथ जाने को लेकर पार्टी आलाकामन से लेकर पटना की सड़कों तक मुखर हैं।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह की मांग थी कि लालू यादव को चुनाव से पूर्व स्पष्ट करना होगा कि वो आखिर लोकसभा और विधानसभा में पार्टी को कितनी सीटें देंगे। सिंह का कहना था कि लालू चुनाव के पूर्व कुछ भी सीटें देकर पार्टी को मजबूर करते हैं कि वो कम से कम सीटों पर चुनाव लड़ पाए। जबकि लालू ने स्पष्ट कर दिया कि समझौता उनकी शर्तों पर होगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'तेजस्वी तो बहाना था, सृजन घोटाले का पाप चुकाना था'
दैनिक भास्कर हिंदी: सृजन घोटाले की जनक हैं राबड़ी देवी, लालू इसे कबूल करें : जदयू
दैनिक भास्कर हिंदी: कैबिनेट फेरबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने लालू को बताया मीडिया की 'डार्लिंग'
दैनिक भास्कर हिंदी: लालू बोले मोदी ने दिखाया नीतीश को ठेंगा, के.सी त्यागी ने कहा यह बीजेपी का फेरबदल