- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- We have lost thousands of acres of land due to a royal family: Nadda
दैनिक भास्कर हिंदी: एक शाही परिवार की वजह से हम हजारों एकड़ जमीन गंवा चुके हैं : नड्डा

हाईलाइट
- एक शाही परिवार की वजह से हम हजारों एकड़ जमीन गंवा चुके हैं : नड्डा
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सत्ता पक्ष और कांग्रेस में घमासान जारी है। दोनो ही पार्टियों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप जारी है। कांग्रेस के आरोपों का जबाव देते हुये भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीधे-सीधे कांग्रेस को कटघरे में खड़े करने की कोशिश की है।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि एक शाही परिवार और उनके चाटूकार दरबारियों की दुर्गति की वजह से हम अपनी हजारों एकड़ जमीन गंवा चुके है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस शाही परिवार और उनके चाटुकार दरबारी चीन के मुद्दे पर गलत बयानी कर रहे हैं।
हाल ही में हुए सर्वदलीय बैठक की ओर इशारा करते हुये नड्डा ने कहा कि बैठक में स्वस्थ और खुलकर चर्चा हुई । सभी विपक्षी दलों के नेताओ ने बहुमूल्य सुझाव दिया। बैठक में सरकार को इस मसले पर समुचित करवाई करने का अधिकार भी दिया गया। लेकिन बैठक में एक परिवार की अलग राय थी। नड्डा ने पूछा कि क्या आप अनुमान लगा सकते है कि ऐसा क्यों था।
नड्डा ने व्यंग कसते हुये कहा कि सत्ता से बेदखल और जनता द्वारा रिजेक्ट की गयी एक पार्टी पूरे विपक्षी दलों की बराबरी नही कर सकता। उन्होंने कहा कि एक परिवार का हित देश का हित नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजुट है और सेना के साथ खड़ी है। यह समय एकता और ²ढ़ता दिखाने का है।
नड्डा ने आरोप लगाया कि एक परिवार की दुर्गति की वजह से हम हजारों किलोमीटर अपनी भूमि खो चुके हैं। सियाचिन ग्लेशियर लगभग गंवा चुके है। शायद यही वजह है कि जनता ने उस पार्टी को नकार दिया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, लश्कर आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: Earthquake: मिजोरम में फिर भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1, एक हफ्ते में 5वीं बार हिली धरती
दैनिक भास्कर हिंदी: Fight Covid: कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित हुुआ केरल
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री बोले, नरसिम्हा राव भारतरत्न के हकदार
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर पर पोल गिरा, मौत