मप्र में मौसम का मिजाज तल्ख, तेज धूप के साथ बढ़ा पारा

Weather patterns in MP increased with mercury rising
मप्र में मौसम का मिजाज तल्ख, तेज धूप के साथ बढ़ा पारा
मप्र में मौसम का मिजाज तल्ख, तेज धूप के साथ बढ़ा पारा

भोपाल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद मौसम के मिजाज तल्ख हो चले हैं। राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से तेज धूप है, जो चुभन पैदा कर रही है। साथ ही उमस का असर बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क हो चला है। तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में बीते 24 घंटों में खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 18.6, ग्वालियर का 19.1 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 18.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा।

Created On :   14 Oct 2019 7:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story