- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- West Bengal: BJP team to visit Bengal, death of two people, clashes between BJP TMC in Bhatpara, Police firing
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: लोगों ने लगाए ममता बनर्जी हाय-हाय के नारे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हाईलाइट
- गुरुवार को भाटपारा में टीएमसी-बीजेपी समर्थकों के बीच हुई थी झड़प
- हिंसक झड़प में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी
- बीजेपी का आरोप है, पुलिस की फायरिंग में गई लोगों की जान
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बंगाल के उत्तर परगना के भाटपारा में बीजेपी और टीएमसी के बीच झड़प में दो लोगों की मौत के बाद से स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं बीजेपी लगातार भाटपारा हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने में जुटी है। बीजेपी के तीन सांसदों का दल शनिवार को बंगाल का दौरा करने पहुंचा है। दल में एसएस अहलूवालिया, सत्यपाल सिंह और वीडी राम शामिल हैं, इस दौरान लोगों ने ममता बनर्जी हाय-हाय के नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया।
West Bengal: A three-member BJP delegation, including SS Ahluwalia, Satya Pal Singh and VD Ram, reach Bhatpara in North 24 Parganas district over clashes between the BJP and TMC in the state. pic.twitter.com/Kttibxjj9f
— ANI (@ANI) June 22, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिंसा में मारे गए दो लोगों की मौत पर दुख जताया है। पार्टी ने तीन सदस्यों की एक समिति भी गठित की है। यह समिति बंगाल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सौंपेगी। बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में टीम शनिवार को कोलकाता पहुंची। टीम में उनके अलावा सांसद सत्यपाल सिंह और बीडी राम भी हैं। सांसद सहित बीजेपी समर्थक टीएमसी सरकार के खिलाफ मार्च कर रहे हैं।
#WATCH West Bengal: Slogans of "Bengal Police haye haye! Mamata Banerjee haye haye!" raised during the visit of BJP delegation to Bhatpara, North 24 Parganas district. pic.twitter.com/gVV3WoWgsl
— ANI (@ANI) June 22, 2019
दरअसल गुरुवार को भाटपारा के नए पुलिस स्टेशन के पास टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान बम फेंके गए और गोलियां भी चलाई गई थीं। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस और आरएएफ को हवाई फायर करने पड़े थे। इस झड़प में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि बीजेपी का आरोप है, पुलिस की गोली से दो लोग मारे गए हैं। इन आरोपों की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
#WATCH West Bengal: Police use baton to remove locals from the spot in Bhatpara in North 24 Parganas, as a BJP delegation visits the area. pic.twitter.com/wyE7vdJOq6
— ANI (@ANI) June 22, 2019
वहीं भाटपारा हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को बीजेपी ने कोलकाता की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने न केवल बंगाल को बचाने की गुहार लगाई बल्कि ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। उत्तर 24 परगना के प्रभावित इलाकों में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू थी। इसके बाद बी बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला। मार्च के दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अधीर चौधरी को कांग्रेस ने चुना लोकसभा का नेता, बंगाल के मजबूत नेताओं में हैं शुमार
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: TMC कार्यकर्ता के घर पर फेंके गए बम, 3 की मौत, कांग्रेस पर आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल में बवालः बीजेपी के मार्च पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: ममता बनर्जी ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा का किया अनावरण
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में बम धमाका, दो लोगों की मौत, चार घायल