- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Where was Satish Manshinde in Aryan Khan's case, what was the biggest mistake?
ड्रग केस: आर्यन खान के केस में कहां चुके सतीश मानशिंदे, क्या थी सबसे बड़ी भूल?

डिजिटल डेस्क, नई मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल के न्यायिक हिरासत में रखा गया है। इससे पहले, उन्हें 5 दिनों के लिए एनसीबी की हिरासत में भी रखा गया था। 23 साल के आर्यन खान को कथित तौर पर 2 अक्टूबर के दिन मुंबई-गोवा क्रूज पर एक ड्रग छापे में पकड़ा गया था जिसके बाद उन पर ड्रग सेवन करने का आरोप लगाया गया है। वहीं एनसीबी का कहना है कि वह "अवैध ड्रग चेन" का हिस्सा हैं और जमानत पर रिहा होने के बाद सबूतों को मिटा सकते हैं। आर्यन खान की जमानत याचिका पर इससे पहले दो अदालती सुनवाई के बावजूद अदालत ने अपना आदेश 20 अक्टूबर,बुधवार तक टाल दिया है। इस केस के लिए शाहरूख खान ने सबसे नामी वकील सतीश मानशिंदे के चुना था। पर मानशिंदे आर्यन को बेल दिलाने में नाकाम रहे। बॉलीवुड के कुछ अन्य सेलिब्रेटीज भी ड्रग मामले में एनसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं पर उन्हें समय रहते बेल भी मिल गई। ऐसे ही कुछ वकील अब आर्यन मामले में मानशिंदे की गलतियों के बारे में बताने लगे हैं।
कहां चूके सतीश मानशिंदे?
आर्यन खान का केस लड़ने वाले सतीश मानशिंदे इससे पहले भी कई केस लड़ चुके हैं, पर इस बार उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पर रहा है। कड़ी मेहनत के बाद भी मानशिंदे आर्यन को अभी तक बेल दिलाने में कामयाब नहीं रहें हैं। एनसीबी ने अपनी तरफ से केस को मजबूत करने के लिए कई पैतरे आजमाएं हैं। आर्यन को 6 दिन तक हिरासत में रखने के बाद एनसीबी ने बहुत कुछ खंगाल लिया जिससे उनका केस मजबूत हो गया। आर्यन के मामले में एनसीबी ने शुरू में ड्रग सेवन के लिए मामला दर्ज किया था, उन्होंने धारा 27, 28 और 29 को लगाया था। धारा 28 सेवन करने का प्रयास है, धारा 29 सेवन करने की साजिश है और धारा 27 सेवन के लिए है।
कैसे मिला एनसीबी को मौका?
एनसीबी को मौका तब मिला जब उन्हें आर्यन की कस्टडी सौंपी गई। उन्होंने आर्यन के व्हाट्सएप के माध्यम से कई चीजें खंगाली और केस में पकड़ बना ली। एनसीबी अब कोर्ट में कह रही हैं कि जब आर्यन विदेश में थे तो वह कुछ पेडलर्स से बात कर रहे थें। अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि आर्यन ने उन्हें क्या बयान दिया है या एनसीबी ने उनसे कौन से सवाल पुछें हैं।
फरदीन के वकील ने गिनाई गलतियां
वकील अयाज खान, जिन्होंने 2001 में कोकीन मामले के दौरान बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान का केस लड़ा था, अभी हाल में हुए इंटरव्यू में बयान दिया है कि कैसे वह 3 दिनों के भीतर फरदीन को जमानत दिलाने में कामयाब रहे। फरदीन को ड्रग्स विरोधी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। आयज ने बताया की “फरदीन के केस में ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए जमानत के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़े। फरदीन को पहले दिन कोर्ट में पेश किया गया, मैंने अपनी जमानत अर्जी दाखिल की, जो आर्यन के मामले में नहीं हुई। हमने जमानत के लिए अर्जी दी और मामला अगले दिन सुनवाई के लिए आया जब एनसीबी ने जवाब दाखिल किया, हमने तर्क दिया और हम बाहर हो गए”। अयाज खान कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी एनसीबी से ड्रग मामले में बचा चुके हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
क्रूज ड्रग्स पार्टी : आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, 20 अक्टूबर को होगा फैसला
आर्यन खान ड्रग केस: न नहाया, न खाया, जेल में ऐसे बीते आर्यन खान के दिन, नहीं रास आ रही रोटी, अब तक खाईं सिर्फ ये चीजें
बॉलीवुड के तारणहार: हर मुश्किल के वक्त बॉलीवुड को क्यों याद आते हैं सतीश मानशिंदे, सलमान, संजय दत्त, रिया से लेकर आर्यन खान के हैं वकील