लॉकडाउन: पहले मनरेगा कार्यों को दी छूट,अब सरकार को चाहिए ये सबूत, मांगी तस्वीरें

Whether or not there is social distancing in MNREGA works, the Ministry asked for proof (Exclusive)
लॉकडाउन: पहले मनरेगा कार्यों को दी छूट,अब सरकार को चाहिए ये सबूत, मांगी तस्वीरें
लॉकडाउन: पहले मनरेगा कार्यों को दी छूट,अब सरकार को चाहिए ये सबूत, मांगी तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान देश के जिन हिस्सों में मनरेगा आदि कार्य चल रहे हैं, वहां कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तस्वीरों के जरिए सबूत मांगा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि जहां भी कार्य चल रहे हों, वहां की जियोटैग्ड तस्वीरें वेबसाइट पर अपलोड की जाएं। जिससे पता चल सके कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं।

तस्वीरें वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश
बीते 17 जून को ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से लॉकडाउन के दौरान गांवों में चल रहीं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश जारी किए थे। सचिव राजेश भूषण ने कार्यस्थलों से जियो टैग्ड तस्वीरें वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। जियो टैग्ड वह तस्वीरें होती हैं, जिन पर क्लिक करते ही पता चल जाता है कि इन्हें कहां क्लिक किया गया।

कोरोना से जंग में दुनिया में नंबर वन नेता बने पीएम मोदी, ट्रंप को भी पछाड़ा

कार्यों की सशर्त शुरूआत करने के दिए थे निर्देश
दरअसल, 15 अप्रैल को गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निदेशरें के मुताबिक नॉन कंटेनमेंट जोन में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण(पीएमएवाइजी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम), प्रधानमंत्री सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) आदि कार्यों की सशर्त शुरूआत करने के निर्देश दिए थे।

दमोह में 6 साल की मासूम से रेप, फिर फोड़ी दोनों आंखें, CM बोले- दरिंदे को होगी सख्त सजा

कार्यस्थलों पर हाथ धोने के लिए साबुन जरूरी
ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी कार्यस्थलों पर हाथ धोने के लिए साबुन जरूर होना चाहिए। कामगारों के लिए फेस कवर की व्यवस्था होनी चाहिए। कार्य के दौरान शारीरिक दूरी पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, गृह मंत्रालय के 15 अप्रैल को जारी गाइडलाइंस और स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन के निदेशरें का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। मनरेगा के तहत तालाब खुदाई आदि कार्यों पर ज्यादा फोकस करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय का फोकस जल संरक्षण पर है।

 

Created On :   23 April 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story