- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Will not allow NRC in Bengal says Mamata Banerjee
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता बोलीं- बंगाल में लागू नहीं होने देंगे NRC, धर्म के आधार पर विभाजन नहीं होगा

हाईलाइट
- ममता बनर्जी ने कहा- राज्य में एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं देंगी
- ममता ने कहा- धर्म के आधार पर विभाजन नहीं होगा
- राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर में एनआरसी लागू करने की बात कही
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह राज्य में भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की अनुमति नहीं देंगी। दरअसल बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर में एनआरसी लागू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरुरत नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा कि 'कुछ लोग हैं, जो NRC के नाम पर राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसे बहुत स्पष्ट करना चाहती हूं, हम बंगाल में NRC को कभी लागू करने की अनुमति नहीं देंगे।' बनर्जी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कोई भी आपकी नागरिकता नहीं छीन सकता और आपको शरणार्थी में बदल सकता है। धर्म के आधार पर कोई विभाजन नहीं हो सकता है।'
ममता ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू करने के बारे में बात करने से पहले, भाजपा को जवाब देना चाहिए कि असम में अंतिम एनआरसी सूची से 14 लाख हिंदुओं और बंगालियों को क्यों हटाया गया। बता दें कि असम में अंतिम एनआरसी सूची से लगभग 19.6 लाख नामों को हटा दिया गया था। इसके बाद पश्चिम बंगाल में भी एनआरसी लागू करने की बात सामने आने के बाद घबराहट के चलते 11 लोगों की जान चली गई।
NRC का उद्देश्य अवैध प्रवासियों की पहचान करने के बाद उन्हें उनके मूल देश भेजना है। मुख्य रूप से बांग्लादेश से आए उन प्रवासियों को जो 25 मार्च 1971 के बाद अवैध रूप से असम मेंबस गए। अमित शाह ने संसद में कहा कि जिन लोगों के नाम एनआरसी में नहीं हैं, वे तहसील स्तर पर गठित न्यायाधिकरणों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि असम सरकार उन लोगों को वित्तीय मदद देगी जिनके पास दलील दायर करने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वकील को काम पर रखने का खर्च सरकार उठाएगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनआरसी पर संघ नेता इंद्रेश बोले, किसी को मारा या भगाया नहीं जाएगा (एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा झारखंड में एनआरसी, धर्मांतरण और विकास को मुद्दा बनाएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: शीतकालीन सत्र में उठ सकते हैं अर्थव्यवस्था, अयोध्या, एनआरसी के मुद्दे, तैयारी में जुटी भाजपा
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल में एनआरसी लागू कराना जरूरी,घुसपैठ अनियंत्रित -विहिप का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: जेकेएनआरसी राउंड-3 के पहले दिन दिलजीत, तनय और रेयान ने बिखेरी चमक