टिकटॉक पर मौत की ख्वाहिश महंगी पड़ी
बेंगलुरू, 10 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में एक 24 वर्षीय युवक की टिकटॉप पर मौत की ख्वाहिश घातक साबित हुई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तुमकुर जिले के एक अधिकारी ने कहा कि 24 वर्षीय धनंजय ने टिकटॉक पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी सेक्शन 174 के आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
धनंजय तुमकुर जिले के गौरांगनहल्ली का रहने वाला था। बताया जाता है कि उसकी मां हमेशा उसे पैसे नहीं कमाने के लिए कोसती रहती थी। शनिवार शाम को उसने पेस्टीसाइड पी लिया और टिकटॉक पर इसे रिकार्ड किया।
बताया जाता है कि वह अनुभव करना चाहता था कि मौत कैसे होती है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रविवार सुबह उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह रिक्शा चलाकर जीवनयापन करता था और अभी बंदी की वजह से इसमें भी मुश्किलें हो रही थी।
Created On :   10 Jun 2020 1:30 AM IST