उप्र में महिला की 2 नाबालिग बेटियों के साथ हत्या
डिजिटल डेस्क, उन्नाव, 26 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार सुबह एक महिला अपनी दो नाबालिग बेटियों के मृत पाई गई। तीनों की हत्या की गई है। पुलिस ने कहा कि तीनों के शव सुभनखेड़ा टिकरा गांव में एक सूखे तालाब के किनारे पाए गए। महिला की पहचान सरोजिनी और उसकी दो बेटियों की पहचान 7 साल की शिवानी और 5 साल की रोशनी के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों की गला घोट कर हत्या की गई और फिर तालाब के किनारे फेंक दिया गया।सरोजिनी के पति अनंतू और उसके भाई को हिरासत में ले लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर और एडिशनल एसपी धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक सबूतों में अपराध में पति और उसके भाई के शामिल होने के संकेत मिले हैं।डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
Created On :   26 May 2020 3:00 PM IST