यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह की कोशिश की
By - Bhaskar Hindi |13 Oct 2020 9:00 AM IST
यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह की कोशिश की
हाईलाइट
- यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह की कोशिश की
लखनऊ, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश में एक 35 वर्षीय महिला ने मंगलवार दोपहर को विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की।
महाराजगंज जिले की निवासी महिला को गंभीर हालत में एक सिविक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला ने अखिलेश तिवारी नाम के शख्स के साथ शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था।
महिला ने बाद में आसिफ नाम के व्यक्ति से शादी कर ली और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया।
जैसे ही आसिफ को सऊदी अरब में नौकरी मिल गई, उसके परिवार ने कथित रूप से उसे प्रातड़ित करना शुरू कर दिया।
सूत्रों ने कहा उत्पीड़न से तंग आकर वह लखनऊ अपनी जान देने पहुंच गई।
आरएचए/एएनएम
Created On :   13 Oct 2020 2:30 PM IST
Tags
Next Story