राफेल मामले पर SC में पुनर्विचार याचिका दायर, JPC जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष

राफेल मामले पर SC में पुनर्विचार याचिका दायर, JPC जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष
हाईलाइट
  • खड़गे ने भी जेटली को चर्चा के लिए कहा था
  • याचिकाकर्ताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
  • लगातार राफेल मुद्दा उठा रही है कांग्रेस पार्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल डील पर प्रशांत भूषण, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने पुनर्विचार याचिका दायर की है। अपनी पुनर्विचार याचिका में याचिकाकर्ताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना हस्ताक्षर और गलत दावों वाला जो नोट सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था, उसके आधार पर ही कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। 


बता दें कि इससे पहले कांग्रेस लोकसभा में भी राफेल मुद्दा उठा चुकी है। इसके जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस को राफेल पर सदन में चर्चा करने की चुनौती दी थी, जिसे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वीकार कर लिया था। खड़गे ने कहा था कि उन्हें वित्त मंत्री जेटली की चुनौती स्वीकार है, जेटली समय तय कर बताएं, वो चर्चा करने के लिए तैयार हैं। 


इससे पहले शून्यकाल और अनुदान की अनुपूरक मांग के दूसरे बैच पर सोमवार को चर्चा के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को उठाया था। विपक्ष राफेल मामले पर जेपीसी जांच (संयुक्त संसदीय समिति ) की मांग की थी।

 

 

 

Created On :   2 Jan 2019 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story