औरंगजेब ने जबरन कश्मीरी पंडितों का धर्म परिवर्तित कराया- सीएम योगी
- औरंगजेब की प्रताड़ना के बाद भी अडिग रहे गुरु तेग बहादुर ।
- योगी आदित्यनाथ यूपी की राजधानी लखनऊ में बंजारा समाज की रैली में शामिल हुए।
- सीएम योगी ने औरंगजेब और उसकी नीतियों की आलोचना की।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल शासक औरंगजेब पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी का कहना है कि औरंगजेब ने जबरन कश्मीरी पंडितों का धर्म परिवर्तित करवाया था। वहीं गुरु तेगबहादुर की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने कश्मीरी पंडितों से कहा था कि औरगंजेब से डरने की जरूरत नहीं है।
When Aurangzeb began torturing Kashmiri Pandits, to free themselves, a group of Kashmiri Pandits met Guru Tegh Bahadur in Delhi told him about their sufferings how they were being forcibly converted: UP CM Yogi Adityanath at a rally in Lucknow (27.06.18) pic.twitter.com/UGv3QbCNYQ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2018
बंजारा समाज की रैली में बोले योगी
बुधवार को योगी आदित्यनाथ यूपी की राजधानी लखनऊ में बंजारा समाज की रैली में शामिल हुए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने औरंगजेब और उसकी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा,
"कश्मीरी पंडितों पर जब औरंगजेब का अत्याचार प्रारंभ हुआ था, औरंगजेब से मुक्ति के लिए कश्मीरी पंडितों का एक समूह गुरु तेग बहादुर के पास दिल्ली में आता है और अपना दर्द बताता है कि, जबर्दस्ती हमारा धर्मांतरण कराया जा रहा है, हमें दबाया जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है।"
नायक बंजारा समाज की विशाल महारैली में संबोधन।-1 pic.twitter.com/KiAn1CMqLE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2018
औरंगजेब की प्रताड़ना के बाद भी अडिग रहे गुरु तेग बहादुर
वहीं गुरू तेग बहादुर की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, उस दौरान गुरू तेगबहादुर ने कश्मीरी पंडितों से कहा था कि उन्हें औरंगजेब से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि वो लोग औरंगजेब से यह कहें कि, वह उनका धर्म तभी स्वीकार करेंगे, जब उसका गुरू इस बात को स्वीकार करेगा। औरंगजेब को यह काम बेहद आसान लगा। उसने तेग बहादुर को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें प्रताड़ित करने लगे, लेकिन गुरू तेग बहादुर अडिग रहे और अपना धर्म परिवर्तित नहीं किया। गौरतलब है कि गुरू तेगबहादुर सिख धर्म के 9वें धर्मगुरू थे।
आज इको गार्डन, लखनऊ में नायक बंजारा समाज की विशाल महारैली में। pic.twitter.com/ip94Ot6t59
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2018
Created On :   28 Jun 2018 7:54 AM IST