Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, सख्त रुख अपनाते हुए कहा- 'कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए मगरमच्छ के आंसू.'

सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, सख्त रुख अपनाते हुए कहा- कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए मगरमच्छ के आंसू.
  • सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की माफी को किया इनकार
  • विजय शाह को जमकर लगाई फटकार
  • विजय शाह की भाषा को बताया गंदी और घटिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय शाह की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान से वो फंसते ही चले जा रहे हैं। हालांकि, विजय शाह ने माफी मांगी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उनकी माफी से इनकार कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा है कि, याचिकाकर्ता माफी पर बार-बार जोर दे रहे हैं, वो वीडियो देखना चाहेंगे कि विजय शाह ने किस तरह से माफी मांगी है। क्योंकि कई बार कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए कुछ लोग मगरमच्छ के आंसू भी बहाते हैं।

विजय शाह के वकील का क्या था कहना?

विजय शाह के वकील ने सोमवार 19 मई को सुनवाई के समय कोर्ट में कहा कि, हमने 15 मई के फैसले के खिलाफ दूसरी एसएलपी दर्ज की है और याचिकाकर्ता भी माफी मांग चुके हैं। विजय शाह ने विवादित टिप्पणी पर माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी कर दिया है।

आपने घटिया भाषा का इस्तेमाल किया- जस्टिस सूर्यकांत

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि, हमने आपका वीडियो मंगवाया है। हम देखना चाहते हैं कि आपने किस तरह से माफी मांगी है। माफी का कोई मतलब होता है। कभी-कभी केवल कार्रवाई से बचने के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा देते हैं। हम देखना चाहते हैं कि कौन सी माफी है। साथ ही उन्होंने कहा किस हमें ऐसी माफी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपने बेकार बयान दिया है। आपको पद की गरिमा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है। आपको जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी। हम सेना का बहुत सम्मान करते हैं।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि, जिस तरह की टिप्पणी आपने की और पूरी तरह से बिना सोचे समझे की। आप उस माफी पर जोर दे रहे हैं। आपको ईमानदारी से प्रयास करने के लिए कौन रोक रहा है? ये कोर्ट की अवमानना नहीं है। आप यहां पर आए हैं इसलिए माफी मांग रहे हैं। ये आपका रवैया है?

जिम्मेदार होने की जरूरत है- जस्टिस सूर्यकांत

जस्टिस सूर्यकांत आगे कहा कि, 'आप एक पब्लिक फिगर हैं, राजनेता हैं। आपको बोलते वक्त अपने शब्दों का खास ख्याल रखना चाहिए। हमें यहां आपका वीडियो दिखाना चाहिए। मीडिया वाले वीडियो की गहराई में नहीं जा रहे हैं। आप वहां मंच पर खड़े थे जहां आपने इस घटिया भाषा का इस्तेमाल किया, बहुत ही गंदी भाषा थी, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि आप रुक गए थे। ये सेना के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें बहुत ही ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।

Created On :   19 May 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story