Pahalgam Attack: पहलगाम में हमला करने का किसका था प्लान? NIA ने किया पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा, कंधार हाइजैक में भी था शामिल

पहलगाम में हमला करने का किसका था प्लान? NIA ने किया पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा, कंधार हाइजैक में भी था शामिल
  • पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
  • एनआई की टीम ने किया पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा
  • मुश्ताक अहमद जरगर ने करवाया था हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही एनआईए की टीम लगातार जांच में लगी हुई थी, जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में अल उमर मुजाहिदीन के मुखिया मुश्ताक अहमद जरगर की भूमिका सामने आई है। एनआईए की जांच के मुताबिक, उसके समर्थकों ने पहलगाम में हमले के ओवर ग्राउंड वर्कर्स की मदद की थी।

कौन है मुश्ताक अहमद?

बता दें, मुश्ताक अहमद जरगर आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर है। साथ ही साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक में भी आरोपी रह चुका है। मुश्ताक जरगर कंधार हाईजैक में भी मौलाना मसूद के साथ रिहा किया गया था। फिलहाल अभी वो पाकिस्तान में ही रह रहा है। लेकिन कई तरह की वारदातों में गिरफ्तार किए जा चुके ओवरग्राउंड वर्कर्स से बात करके ये मालूम हुआ है।

एनआईए ने साल 2023 में मुश्ताक का घर किया था जब्त

मुश्ताक अहमद के आतंकी संगठन को भारत सरकार की तरफ से प्रतिबंधित किया हुआ है। साल 2023 में एनआईए ने उसके घर को जब्त कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक, मुश्ताक जरगर अभी पाकिस्तान में ही रह रहा है। लेकिन श्रीनगर में रहने के चलते ओवरग्राउंड वर्कर्स और उनके समर्थकों में उसकी काफी अच्छी पकड़ बताई जा रही है। इसलिए ही पहलगाम में आतंकी हमले में मुश्ताक की भूमिका की भी तह तक जांच की जाएगी।

कब हुआ था कंधार हाईजैक?

साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस का एक प्लेन नेपाल से हाईजैक किया गया था। आतंकियों ने इसको काठमांडू से अमृतसर के और लाहौर के बाद अफगानिस्तान के कंधार में ले जाने के आदेश दिए थे। इस प्लेन में करीब 178 यात्री थे जिनके बदले आतंकवादियों ने मौलाना मसूद के साथ करीब 3 आतंकियों के रिहाई की शर्त रखी थी। आतंकियों ने प्लेन को एक हफ्ते तक हाईजैक्ड रखा था। इसके बाद ही अटल विहारी बाजपेयी की सरकार ने यात्रियों को बचाने के लिए तीनों आतंकी के रिहाई को मंजूरी दी थी। उन आतंकियों में मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख थे। बता दें, मसूद अजहर ने ही साल 2000 में आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद बनाया था।

Created On :   5 May 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story