IND-PAK तनाव: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, 5 लोगों की मौत

- पाकिस्तान ने की फायरिंग
- जम्मू-कश्मीर में 5 लोगों की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। लगातार तीसरे दिन भी दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों में जमकर गोलीबारी की है। उसमें निर्दोष सिविलियंस की जानें चली गई हैं। बता दें, पाकिस्तान ने फिर जम्मू-कश्मीर में फायरिंग की है, जिसमें 5 मासूमों की जानें चली गई हैं।
आपको बता दें, पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे। इस हमले को आर्मी ने नाकाम कर दिया। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय आज सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें भारतीय ऑपरेशंस की जानकारी दी जा सकती है। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। राजौरी, पुंछ और जम्मू में भी भारी गोलाबारी की गई। राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई।
भारत ने भी दिया करारा जवाब
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की। जिसके मुताबिक जम्मू कश्मीर और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। सांबा में पाकिस्तान से दागे गए ड्रोन को भारतीय सेना ने नष्ट किया था। इलाके में पूरा ब्लैकआउट कर दिया गया था। जम्मू के उधमपुर में भी फुल ब्लैकआउट किया गया। साथ ही सायरन बजाया गया था। इसके अलावा श्रीनगर के एक मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपने घरों की लाइटें बंद करने की अपील की गई।
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने की अपील
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जहां मैं 1 घंटे से हूं, वहां से अब धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।
Created On :   10 May 2025 9:57 AM IST