देश -विदेश के दौरे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद तमिलनाडु का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ब्रिटेन और मालदीव की विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद  तमिलनाडु का दौरा करेंगे
  • शनिवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे पीएम मोदी
  • तूतीकोरिन में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
  • महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह और आदी तिरुवथिरा उत्सव में भाग लेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की अपने विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद शनिवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि मालदीव की राजकीय यात्रा के बाद वो सीधे तूतीकोरिन पहुंचेंगे। पीएम यहां कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, रसद दक्षता, स्वच्छ ऊर्जा ढांचे और तमिलनाडु के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे।

पीएम मोदी यहां तूतीकोरिन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम के इन विकासीय योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन का कार्यक्रम रात 8 बजे आयोजित होगा। पीएम मोदी रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रविवार को तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में दोपहर 12 बजे महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह और आदी तिरुवथिरा उत्सव में शामिल होंगे।

सड़क व बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री दो अहम राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पहली परियोजना एनएच-36 के सेथियाथोप-चोलपुरम खंड की 50 किमी की 4-लेन वाली सड़क है। इसे विक्रवंडी-तंजावुर कॉरिडोर के तहत 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। दूसरी परियोजना एनएच-138 तूतीकोरिन पोर्ट रोड की 5.16 किमी की 6-लेनिंग है। इसे 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें अंडरपास और पुल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री विश्वस्तरीय एयरपोर्ट ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी बढ़ाने के तहत तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 17,340 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल बिजी टाइम के दौरान 1,350 यात्रियों और सालाना 20 लाख यात्रियों की आवाजाही को आसान करेगा। इस परियोजना से तमिलनाडु में पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा। यह टर्मिनल जीआरआईएचए-4 स्थिरता रेटिंग हासिल करेगा।

Created On :   26 July 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story