Pramod Tiwari On PM Modi: प्रमोद तिवारी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर साधा निशाना, कहा- 'जब वे इन तारीखों पर विदेश में रहेंगे तो..'

प्रमोद तिवारी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर साधा निशाना, कहा- जब वे इन तारीखों पर विदेश में रहेंगे तो..
  • पीएम मोदी 23 से 26 जुलाई के दौरान हैं विदेश यात्रा पर
  • पीएम मोदी की विदेश यात्रा को लेकर विपक्ष ने घेरा
  • कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है, जिसके बाद पीएम मोदी 23-24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम रहेंगे और 25-26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे। इसी दौरान देश में मानसून सत्र भी शुरू होने वाला है। ऐसा पहले भी हुआ है कि पीएम मोदी किसी कारणवश सदन में उपस्थित नहीं रह पाए हैं। इसको लेकर ही विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा है कि, जब पीएम मोदी को पता था कि वे इन तारीखों पर उपस्थित नहीं रह पाएंगे तो उन्होंने सत्र क्यों बुलाया है?

प्रमोद तिवारी का क्या है कहना?

प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'जब प्रधानमंत्री को पता था कि वे इन तारीखों पर विदेश में रहेंगे, तो उन्होंने सत्र क्यों बुलाया? प्रधानमंत्री को अपनी उपस्थिति पर गौर करना चाहिए कि उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कितने दिन उपस्थिति दर्ज कराई। हमारे प्रधानमंत्री लोकतंत्र को लेकर गंभीर नहीं हैं।'

पीएम मोदी विदेश यात्रा पर क्यों जा रहे हैं?

बता दें, इन यात्राओं के दौरान कई व्यापार समझौते और रिश्तों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। पीएम मोदी अपनी पहली यात्रा में भारत-यूके मुफ्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। ये समझौता टैरिफ में कमी करके ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर भी असर पड़ेगा। इन सबको देखते हुए ये यात्रा बहुत ही अहम मानी जा रही है।

Created On :   20 July 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story