Ind-Pak Ceasefire: सीजफायर को लेकर प्रशांत किशोर ने खड़े किए सवाल, कहा- 'पाकिस्तान हार रहा था, फिर भारत सीजफायर के लिए राजी क्यों?'

- प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल
- कहा- भारत ने क्यों किया सीजफायर?
- ट्रंप लेते हैं भारत-पाक के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान ने भारत पर कई नाकाम हमले की कोशिश की। वहीं, भारत ने हमलों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पाकिस्तान में तबाही मच गई। कुछ दिनों के तनाव के बाद दोनों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। अब इसी सीजफायर को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर भारत जंग में जीत रहा था तो हमने पड़ोसी मुल्क के साथ सीजफायर क्यों किया?
'हम सीजफायर के लिए क्यों हुए राजी?'
प्रशांत किशोर ने सवाल किया कि अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ जीत रहे थे तो सीजफायर करने की क्या जरूरत पड़ गई थी? उन्होंने कहा कि मैंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का बयान पढ़ा, जो एक पढ़े-लिखे और समझदार इंसान हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर पाकिस्तान के बोलने के बाद किया गया था। मैं सोच रहा हूं कि अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता था तो इसका मतलब है कि सेना सही काम कर रही है। हम पाकिस्तान को हरा रहे थे और अगर पाकिस्तान सीजफायर चाहता था तो हम इके लिए क्यों मान गए?
'पाकिस्तान ने मांगी भीख'
जन सुराज दल के संस्थापक ने कहा कि अगर पाकिस्तान सीजफायर नहीं चाहता था तो वह जो दावा कर रहा है, वह गलत है। जब पाकिस्तान बैकफुट पर था और भारत सीजफायर की भीख मांग रहा था तो आपने सीजफायर क्यों किया? यह आपके सामने है, वह जो कह रहा है, वह गलत है।
ट्रंप ने लिया सीजफायर का श्रेय
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'एक्स' पर पोस्ट किया। ट्रंप दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय लेते हैं। वहीं, भारत का कहना है कि तनाव के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ से भारत के डीजीएमओ से सीजफायर की पहल की थी।
Created On :   1 Jun 2025 11:06 AM IST