IND-PAK तनाव: राज ठाकरे ने इंटरव्यू देने से क्यों किया इनकार? भारतीय सेना को लेकर कही ये बड़ी बात

- राज ठाकरे का सामने आया बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त केवल यह जरूरी है कि भारतीय सेना और भारतीय नागरिकों के लिए प्रार्थना की जाए। अन्य सभी विषयों पर बाद में बात की जा सकती है।
महाराष्ट्र की राजनीति के मद्देनजर पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें स्पेशल इंटरव्यू के लिए निमंत्रण दिया गया था। लेकिन, देश के सीमावर्ती इलाकों में जारी तनाव के चलते राज ठाकरे ने फैसला लिया कि वह अभी इंटरव्यू के लिए जाना उचित नहीं समझते, क्योंकि यह देश के लिए गंभीर समय है।
वहीं, राज ठाकरे ने मराठी में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि निजी चैनल की संपादकीय टीम की भावना का सम्मान करते हुए उन्होंने इंटरव्यू स्थगित करने का फैसला लिया है। राज ठाकरे ने 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में लिखा, "शनिवार, 10 मई को एक न्यूज़ चैनल पुणे में मुझसे एक विशेष साक्षात्कार करने वाला था, लेकिन जब देश की सीमाओं पर अत्यधिक तनाव हो, तो मुझे लगता है कि साक्षात्कार और चैट जैसे कार्यक्रम करना उचित नहीं है।"
राज ठाकरे ने आगे लिखा, "इसलिए मैंने अपनी यह भावना संपादकीय टीम को बताई और उन्होंने भी इस भावना का सम्मान करते हुए इस साक्षात्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया।"वहीं, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लिखा, "इस समय, पूरे देश के लिए एकजुट होकर भारतीय सेना और सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों के लिए प्रार्थना करना जरूर है। इसलिए, मैं सभी संबंधित लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इस बात पर ध्यान दें कि यह साक्षात्कार रद्द कर दिया गया है। हम बाद में अन्य सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।"
Created On :   10 May 2025 6:38 PM IST