सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री का दौरा: राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए रवाना, सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी होंगे मौजूद

- जम्मू-कश्मीर दौरे पर रक्षा मंत्री
- राजनाथ सिंह घर से रवाना
- सीजफायर के बाद J&K का पहला दौरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार (15 मई) को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वह अपने आवास से रवाना हो गए हैं। रक्षा मंत्री के साथ सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी हो गई है। आपको बता दें कि, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और पाकिस्तान के साथ सीजफायर के जम्मू-कश्मीर का यह उनका पहला दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 मई) को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की थी।
Defence Minister Rajnath Singh will visit Jammu and Kashmir today, 15th May.(File photo) pic.twitter.com/5pD60WWxHT— ANI (@ANI) May 15, 2025
पीएम मोदी का दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 मई को आदमपुर एयरबेस का दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया था। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। दहशतगर्दों ने मजहब पूछ कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार डाला। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इसके बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। लोग बस इसी ताक में थे कि कब पाकिस्तान ने इस हमले का बदला लिया जाएगा? इसके बाद पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। तो कुछ इस तरह भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया।
Created On :   15 May 2025 11:28 AM IST