बिहार सरकार पर निशाना: बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज, एनडीए को लेकर कह दी ये बात

बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज, एनडीए को लेकर कह दी ये बात
  • नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का निशाना
  • कहा- कानून व्यवस्था चौपट
  • 'अपराधियों को नहीं पकड़ पती पुलिस'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टियों ने एक दूसरे पर निशाना साधा शुरू कर दिया है। इस बीच गुरुवार (22 मई) को आरेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और एनडीए पर निशाना साधा है। वह राज्य की खरबा कानून व्यव्था को लेकर भड़क उठे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है। नीतीश कुमार और एनडीए के रहते हुए कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।

तेजस्वी यादव का निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है। पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार और NDA के राज में चौपट हो चुकी है। पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है और दूसरी तरफ निर्दोष लोगों को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है।

आरजेडी नेता ने उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पुलिस जिस प्रकार का रवैया अपना रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही है। इस सरकार में चूहों और अपराधियों का बोलबाला है। जो सरकार चूहों को लेकर कार्रवाई नहीं कर पाती वह अपराधियों पर क्या कार्रवाई करेगी?

Created On :   22 May 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story