कांग्रेस पर निशाना: शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- पार्टी का नाम बदल कर 'Anti-National Congress' रखो, जानें क्या है मामला?

- कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप
- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस को घेरा
- सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ा है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर राष्ट्रविरोधी का आरोप लगाया है। सिर्फ पूनावाला ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कांग्रेस को जमकर घेरा है। दरअसल, यह विवाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान के बाद से शुरू हुआ है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के लोग सेना से यह आशा कर रहे हैं कि वह पड़ोसी मुल्क से जल्द बदला लेंगे।
शहजाद पूनावाला का बड़ा आरोप
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress- INC) का नाम बदलकर राष्ट्रविरोधी कांग्रेस (Anti-National Congress- ANC) कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि "सर्वदलीय बैठक में वे कहते हैं कि वे सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हैं और बैठक के बाहर राहुल गांधी के निर्देश पर वे पहलगाम आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे देंगे।
#WATCH | Delhi: Indian National Congress (INC) should be changed to Anti-National Congress (ANC), says BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla on former Punjab CM & Congress MP Charanjit Singh Channi's statement on surgical strikeHe also says "In the all-party meeting,… pic.twitter.com/ABhSO4FL0G— ANI (@ANI) May 3, 2025
अरुण साव का कांग्रेस पर जोरदार निशाना
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से बयान दे रही है वो उचित नहीं है। पहलगाम की घटना के बाद जिस तत्परता से भारत सरकार ने कार्रवाई की हैं वो ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है। अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता बार-बार सेना के मनोबल को तोड़ने का काम करते हैं, जवानों की बहादुरी को हतोत्साहित करने का काम करते हैं। वास्तविकता ये है कि इनकी नीयत में खोट है, इनके मन में पाप है।
#WATCH | Raipur: On former Punjab CM & Congress MP Charanjit Singh Channi's statement on surgical strike, Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, "The way Congress is making statements, this is not right...this shows Congress leaders' mindset, they try to bring down the morale of… pic.twitter.com/Mklg8AfP91
— ANI (@ANI) May 3, 2025
क्या है विवाद?
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि हमारे देश में कोई बम गिरे तो हमें पता नहीं चलेगा? मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं। हालांकि, अब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि- सर्जिकल स्ट्राइक की बात है ही नहीं। न उसके सबूत मांगे जाते हैं और न मैं अब मांग रहा हूं।
#WATCH | On his statement on surgical strike, former Punjab CM & Congress MP Charanjit Singh Channi says, "...There is nothing about surgical (strike) today. Its proof is not asked for, and I am not asking for it either. What I am saying is that don't try to divert this… https://t.co/DabrGkHPiD pic.twitter.com/NxC8yT1pbj
— ANI (@ANI) May 2, 2025
Created On :   3 May 2025 11:28 AM IST