Caste Census: जाति जनगणना को लेकर सपा का पोस्टर चर्चा में, लिखा है- 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए'

जाति जनगणना को लेकर सपा का पोस्टर चर्चा में, लिखा है- झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए
  • जाति जनगणना को लेकर सपा का पोस्टर चर्चा में
  • लिखा है- 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए'
  • कांग्रेस ने जाति जनगणना का किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार बुधवार (30 अप्रैल) को केंद्र सरकार ने विपक्ष की सबसे बड़ी मांग को स्वीकार कर लिया। मोदी सरकार ने बुधवार को आगामी जनगणना में जाति गणना को भी शामिल करने का फैसला लिया। जिसके बाद विपक्ष में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई। पहले कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जाति गणना की मांग पूरी होने पर जश्न मनाया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला की तरफ से जातिगत जनगणना को लेकर दो पोस्टर लगाए गए। जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

सपा नेता पूजा शुक्ला की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए'। वहीं, दूसरे पोस्टर में लिखा गया है- 'पीडीए की एकता, पीडीए की जीत, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी'।

जाति गणना पर अखिलेश यादव का बयान

पूजा शुक्ला सपा की प्रवक्ता हैं। इसके अलावा वह लखनऊ उत्तर विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी भी रही हैं। केंद्र सरकार के जाति जनगणना वाले फैसले पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पीडीए के दबाव के चलते सरकार जातीय जनगणना के लिए तैयार हुई है। हमने एक लंबी लड़ाई लड़ी। जिसके बाद हम यहां तक पहुंचे हैं।

कांग्रेस ने जाति गणना का किया स्वागत

इधर, आरजेडी नेता ने बिहार की राजधानी पटना में जाति जनगणना कराए जाने को लेकर जमकर पटाखे फोड़े और जश्न का इजहार किया। वहीं, कांग्रेस ने बीते दिन बुधवार को जाति जनगणना कराए जाने की मांग पूरी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जाति जनगणना कराए जाने वाले फैसले का राहुल गांधी ने कांंग्रेस पार्टी की ओर से स्वागत किया। हालांकि, उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर कब जाति जनगणना होगी। साथ ही, यह गणना किस आधार पर की जाएगी?

Created On :   1 May 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story