Caste Census: 'आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा फैसला...', जाति जनगणना पर बोले सीएम मोहन यादव

आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा फैसला..., जाति जनगणना पर बोले सीएम मोहन यादव

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को देश में जाति आधारित जनगणना का फैसला लिया गया है। इसे लेकर राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। अब अगली जनगणना में जातियों के आधार पर भी गणना की जाएगी। इस बीच जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आजादी के बाद देश के किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह सबसे बड़ा फैसला है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कई मायनों में अनूठी है।

    मोहन यादव ने आगे कहा कि जिस तरह से पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में फैसले लिए हैं - यह युग परिवर्तन का समय है। अतीत की घटनाओं से उत्पन्न देश की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है।

    कांग्रेस पर बोला हमला

    मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले से समरसता, सुशासन और सामाजिक न्याय के एक नए युग की शुरुआत होती है। मैं प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं। कांग्रेस, राहुल गांधी और उसका विरोध करने वाले सभी लोगों को उनकी दोहरी नीतियों के कारण हर मामले में हार का सामना करना पड़ा है। आज वे कह रहे हैं कि जाति जनगणना उनकी मांग के अनुसार हुई है। इससे पहले उनके पिता और दादा की सरकारें थीं। लेकिन वे फैसला नहीं कर पाए। अब वे यह दावा कैसे कर रहे हैं? जनता सब जानती है। कांग्रेस हमेशा से बेनकाब रही है।

    Created On :   1 May 2025 12:00 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story