कोचिंग सेंटर में आग का मामला पहला नहीं, इससे पहले भी कोचिंग्स में लगी है भीषण आग, एक हादसे में हुई थी 19 बच्चों की मौत

कोचिंग सेंटर में आग का मामला पहला नहीं, इससे पहले भी कोचिंग्स में लगी है भीषण आग, एक हादसे में हुई थी 19 बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर की एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार 15 जून को अचानक ही आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि पूरा कमरा धुएं से भर गया था। कोचिंग सेंटर में मौजूद स्टूडेंट्स ने रस्सी की मदद से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब किसी कोचिंग सेंटर में आग लगी, इससे पहले भी देश के कई शहरों में स्थित कोचिंग सेंटर्स में आग लगने के हादसे सामने आ चुके हैं।

इससे पहले भी कई कोचिंग सेंटर्स में लग चुकी है आग

तक्षशिला कॉम्प्लेक्स सूरत- करीब चार साल पहले मई 2019 में गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। यह हादसा इतना भीषण था कि कोचिंग सेंटर में मौजूद 40 स्टूडेंट्स में से 19 की मौत हो गई थी। इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया गया था।

ग्लोबल कोचिंग एकेडमी सेंटर कानपुर- ऐसी ही एक घटना पिछले साल सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले में भी हुई थी। जहां शहर की एक बिल्डिंग की बेसमेंट में स्थित कूड़े के ढेर में लगी आग तीसरे मंजिल पर मौजूद ग्लोबल कोचिंग एकेडमी सेंटर तक पहुंच गई थी। लेकिन समय रहते वहां मौजूद 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

प्रिंस कॉम्प्लेक्स लखनऊ- पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित प्रिंस कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। यह आग विकराल रूप में बदल हई और दूसरी बिल्डिंग में चल रही कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझबूझ से सभी बच्चों को पीछे के रास्ते से निकाल लिया था। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया था।

Created On :   15 Jun 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story