हादसा: दिल्ली में बेकाबू कार ने मचाया कहर, बाजार में खरीददारी कर रहे कई लोगों को कुचला, एक की मौत

दिल्ली में बेकाबू कार ने मचाया कहर, बाजार में खरीददारी कर रहे कई लोगों को कुचला, एक की मौत
  • दिल्ली में तेज रफ्तार कार का उत्पात
  • बाजार में लोगों पर चढ़ाई कार
  • एक महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की रात बेकाबू कार का कहर देखने को मिला। मयूर बिहार फेज-3 के बाजार में खरीददारी कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य कई लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की और चालक को बुरी तरह पीटा।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक सिल्वर कलर की तेज रफ्तार कार मार्केट में अचानक घुस रही है। इस दौरान उसने वहां खरीददारी कर रहे लोगों और दुकानदारों को बुरी तरह कुचला। हादसे के बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन आगे जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई है। कार चालक पुलिस की गिरफ्त में है। मामले की जांच की जा रही है।

22 वर्षीय महिला की मौत

पुलिस के अनुसार मयूर बिहार फेज तीन के मार्केट में घटी यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। इस हादसे में 22 साल की महिला जिसका नाम सीता देवी है उसकी मौत हो गई है। वहीं 7 लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं। इन सात लोगों में 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कार सवार आरोपी भी घायल हो गया है। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने आगे जाकर कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया।

Created On :   14 March 2024 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story