किताबों में 'Operation Sindoor': उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने के लिए फैसला- धामी सरकार

- मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर
- उत्तराखंड में 451 रजिस्टर्ड मदरसे
- इनमें 50 हजार से भी ज्यादा छात्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर को किताबों में शामिल करने की तौयारी हो गई है। उत्तराखंड में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के सिलेबस में आपरेशन सिंदूर को जोड़ा जाएगा ताकि वह भारतीय सेना की सफलता के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद इसका एलान किया।
उत्तराखंड में 451 रजिस्टर्ड मदरसे
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में 451 पंजीकृत मदरसे हैं। इन मदरसों में इस समय 50,000 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। सिलेबस में ऑपरेशन सिंदू को शामिल किया जाना छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का अच्छा कदम माना जा रहा है।
भारत ने क्यों लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। दहशतगर्दों ने मजहब पूछ कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार डाला। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इसके बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। लोग बस इसी ताक में थे कि कब पाकिस्तान ने इस हमले का बदला लिया जाएगा? इसके बाद पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। तो कुछ इस तरह भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया।
Created On :   20 May 2025 4:15 PM IST